उर्दु साहित्य में ग़ज़लों का अपना एक अलग ही महत्त्व हैं।
ग़ज़लें जीवन के हर पहलू को स्पर्श करती आई है।
चाहे वो ख़ुशी हो या ग़म, प्यार हो या शिकवा गिला, यारी हो या दुश्मनी, जीवन के हर भाव को अपने शब्दों में बयाँ करती है ग़ज़लें।
यहाँ उर्दु तथा हिन्दी के कुछ जाने माने साहित्यकारों की रचनाओं को आप तक पहुँचाने कि एक कोशिश करना चाह रहा हूँ।
आशा है आप इसे बढ़ाने में अपनी राय एवं अपना योगदान ज़रूर देंगे।
गजल की दुनिया में
मुस्कुराकर मिला करो हमसे कुछ कहा और सुना करो हमसे
बात करने से बात बढती है रोज बाते किया करो हमसे
दुश्मनी से मिलेगा क्या तुमको दोस्त बनकर रहा करो हमसे
4 comments:
excilient
thanks for your view
thanks
very nice
Post a Comment