चाँद तन्हा है आसमाँ तन्हा

चाँद तन्हा है आसमाँ तन्हा,
दिल मिला है कहाँ-कहाँ तन्हा

बुझ गई आस, छुप गया तारा,
थरथराता रहा धुआँ तन्हा

ज़िन्दगी क्या इसी को कहते हैं,
जिस्म तन्हा है और जाँ तन्हा

हमसफ़र कोई गर मिले भी कभी,
दोनों चलते रहें कहाँ तन्हा

जलती-बुझती-सी रोशनी के परे,
सिमटा-सिमटा-सा एक मकाँ तन्हा

राह देखा करेगा सदियों तक 
छोड़ जाएँगे ये जहाँ तन्हा।

-मीना कुमारी

3 comments:

शारदा अरोरा said...

shukriya , Meena kumari ki khubsoorat gazal se rubaru karvane ke liye....

chand said...

Very nice gazal...........

KAILASH MOHANKAR said...

THANKS CHAND FOR VISITING MY BLOG AND FOR APPRECIATION